/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/47-airlines.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो ( फाइल फोटो)
देश के सबसे बड़े और वीवीआईपी एयरपोर्ट में शुमार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते टला है।
रांची से दिल्ली आ रहा इंडिगो का विमान उसी रनवे पर उतरने लगा जिसपर पहले से ही एयर इंडिया का विमान था। अगर इंडिगो का विमान उतर जाता तो दोनों विमान के बीच आमने-सामने की टक्कर हो सकती थी।
लेकिन समय रहते इस पर नजर पड़ गई जिससे भयानक हादसा होते होते टल गया। अगर दोनों विमान की टक्कर हो जाती तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच कम्यूनिकेश में दिक्कत आने की वजह से ऐसी स्थिति बनी।
FLASH: Air India and Indigo flights come face to face at Delhi airport runway, mishap averted due to ATC communication. pic.twitter.com/1XL0TgJty1
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
आईजीआई एयरपोर्ट पर ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले 27 दिसंबर 2016 को भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें एक ही रनवे पर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान में आमने-सामने टक्कर होते होते रह गई थी।
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान में दंगल नहीं होगी रिलीज़, आमिर अड़े नहीं हटाएंगे राष्ट्रगान
इसे भी पढ़ें: नेशनल फिल्म अवॉर्ड: रुस्तम बनें अक्षय कुमार, पहली बार जीता बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार
Source : News Nation Bureau