दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर आए एयर इंडिया और इंडिगो के विमान, बाल-बाल बचे यात्री

देश के सबसे बड़े और वीवीआईपी एयरपोर्ट में शुमार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते टला है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर आए एयर इंडिया और इंडिगो के विमान, बाल-बाल बचे यात्री

प्रतीकात्मक फोटो ( फाइल फोटो)

देश के सबसे बड़े और वीवीआईपी एयरपोर्ट में शुमार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते होते टला है।

Advertisment

रांची से दिल्ली आ रहा इंडिगो का विमान उसी रनवे पर उतरने लगा जिसपर पहले से ही एयर इंडिया का विमान था। अगर इंडिगो का विमान उतर जाता तो दोनों विमान के बीच आमने-सामने की टक्कर हो सकती थी।

लेकिन समय रहते इस पर नजर पड़ गई जिससे भयानक हादसा होते होते टल गया। अगर दोनों विमान की टक्कर हो जाती तो सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच कम्यूनिकेश में दिक्कत आने की वजह से ऐसी स्थिति बनी।

आईजीआई एयरपोर्ट पर ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले 27 दिसंबर 2016 को भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें एक ही रनवे पर इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान में आमने-सामने टक्कर होते होते रह गई थी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में दंगल नहीं होगी रिलीज़, आमिर अड़े नहीं हटाएंगे राष्ट्रगान

इसे भी पढ़ें: नेशनल फिल्म अवॉर्ड: रुस्तम बनें अक्षय कुमार, पहली बार जीता बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्का

Source : News Nation Bureau

Delhi IGI Airport IGI Airport Air India Flight
      
Advertisment