logo-image

Air Force Day से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल, आसमां में दिखा भारत का दम

भारतीय वायुसेना दिवस(8 अक्टूबर) से पहले आज भारतीय वायुसेना ने हिंडन एयरबेस, गाज़ियाबाद पर फुल ड्रेस रिहर्सल की.

Updated on: 06 Oct 2020, 12:23 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना दिवस(8 अक्टूबर) से पहले आज भारतीय वायुसेना ने हिंडन एयरबेस, गाज़ियाबाद पर फुल ड्रेस रिहर्सल की .मंगलवार को गाजियाबाद के आसमान में वायु सेना के लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस ने उड़ान भरी और अपनी ताकत दिखाई. आज फ्लाइ पास्ट का फुल ड्रेस रिहर्सल चल रहा है, इस दौरान पूरी तैयारी के साथ वायु सेना के अफसर अपनी ताकत का दम दिखा रहे हैं. 

तेजस के अलावा आज आसमान में कई अन्य एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लेयर्स भी दागे गए. बता दें कि इस बार एयर फोर्स डे फ्लाइ पास्ट में कुल 56 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे.  

इस बार वायुसेन दिवस के मौके पर  फ्रांस से आया राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल होगा.  पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आधिकारिक रूप से 10 सिंतबर को अंबाला (हरियाणा) में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.राफेल की तैनाती अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर की गई है.

बता दें कि राफेल के अलावा जगुआर, सुखोई-30, मिग-29, तेजस, मिराज 2000, मिग-21 बाइसन भी एयरफोर्स डे के मौके पर परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा एमआई-35, अपाचे अटैक हेलीकॉप्‍टर, सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर और सी130 जे सुपर हरक्‍यूलिस भी परेड में नजर आएंगे.