/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/06/airforcedayrehearsal-42.jpg)
Air Force Day 2020( Photo Credit : (फोटो-ANI))
भारतीय वायुसेना दिवस(8 अक्टूबर) से पहले आज भारतीय वायुसेना ने हिंडन एयरबेस, गाज़ियाबाद पर फुल ड्रेस रिहर्सल की .मंगलवार को गाजियाबाद के आसमान में वायु सेना के लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस ने उड़ान भरी और अपनी ताकत दिखाई. आज फ्लाइ पास्ट का फुल ड्रेस रिहर्सल चल रहा है, इस दौरान पूरी तैयारी के साथ वायु सेना के अफसर अपनी ताकत का दम दिखा रहे हैं.
#WATCH Hindon Air Base (Ghaziabad): Flares fired by a fighter aircraft today during rehearsal of the Air Force Day parade to be held on October 8. pic.twitter.com/mEfK3cD08z
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2020
तेजस के अलावा आज आसमान में कई अन्य एयरक्राफ्ट के द्वारा फ्लेयर्स भी दागे गए. बता दें कि इस बार एयर फोर्स डे फ्लाइ पास्ट में कुल 56 एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे.
#WATCH Ghaziabad: Indian Air Force's Tejas Light Combat Aircraft (LCA) performing a drill during the full dress rehearsal of IAF Day parade at Hindon Air Force Station, ahead of the Indian Air Force Day on October 8 pic.twitter.com/bKVKqjNV8L
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2020
इस बार वायुसेन दिवस के मौके पर फ्रांस से आया राफेल लड़ाकू विमान भी शामिल होगा. पांच राफेल लड़ाकू विमानों को आधिकारिक रूप से 10 सिंतबर को अंबाला (हरियाणा) में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.राफेल की तैनाती अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर की गई है.
बता दें कि राफेल के अलावा जगुआर, सुखोई-30, मिग-29, तेजस, मिराज 2000, मिग-21 बाइसन भी एयरफोर्स डे के मौके पर परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा एमआई-35, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, सी-17 ग्लोबमास्टर और सी130 जे सुपर हरक्यूलिस भी परेड में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau