नेशनल हाईवे पर लैंडिंग करेगा वायुसेना का विमान, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

ये पट्टी भारतमाला परियोजना के तहत गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित टू-लेन पेव्ड शोल्डर का हिस्सा है

ये पट्टी भारतमाला परियोजना के तहत गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित टू-लेन पेव्ड शोल्डर का हिस्सा है

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
NITIN GADKARI

नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह( Photo Credit : NEWS NATION)

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल यानी गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन करेंगे. भारतीय वायु सेना के विमान में ये दोनों केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करेंगे. एनएच 925 भारत का पहला ऐसा राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसका इस्तेमाल वायुसेना के विमानों को आपात स्थिति में उतारने के लिए किया जा रहा है. दरअसल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय वायु सेना के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के लिए  NH -925A के सट्टा-गंधव खंड के तीन किलोमीटर के हिस्से पर आपातकालीन पट्टी का निर्माण किया है.

Advertisment

ये पट्टी भारतमाला परियोजना के तहत गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित टू-लेन पेव्ड शोल्डर का हिस्सा है. जिसकी लंबाई 196.97 किमी है. इसकी लागत क़रीब 765.52 करोड़ रूपए है.

यह भी पढ़ें:धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन करनाल जिले के अधिकारियों से मिले किसान नेता

ये समझना बेहद जरूरी है कि पेव्ड शोल्डर किसे कहते हैं दरअसल पेव्ड शोल्डर उस भाग को कहा जाता है जिस सड़क पर गाड़ियां सुचारू रूप से गुजरती हैं. ये परियोजना अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है. बाड़मेर और जालौर जिलों के गांव के बीच में कनेक्टिविटी बनाने वाली है. इस परियोजना से सीमावर्ती इलाकों में निगरानी करने में मदद भी मिलेगी.

हार्न की कर्कश आवाज से मिलेगी मुक्ति, अब गाड़ियों में बजेगी ये मधुर ध्वनि

देश की जनता को जल्द गाड़ियों के हॉर्न की कर्कश आवाज से निजात मिलने वाली है. हॉर्न (vehicles horn) की तेज आवाज की जगह भारतीय वाद्य यंत्र की मधुर ध्वनि सुनाई देगी. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हॉर्न की आवाज पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि विभाग हॉर्न की आवाज बदलने पर काम कर रहा है. योजना के मद्देनजर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने अधिकारियों के साथ बैठक की है और आने वाले वक्त में इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी.

क्या है नितिन गडकरी की योजना?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों के साथ बैठक करके नए नियमों को लेकर रणनीति बनाई है. नितिन गडकरी का कहना है कि आपको जल्द ही गाड़ियों के हॉर्न की कर्कश आवाज से मुक्ति मिल जाएगी. 

कैसी होगी हॉर्न की आवाज? 

आने वाले दिनों में लोगों को अब चलती हुई सड़क पर वायलिन, बांसुरी, तबले, बिगुल और ढोलक की आवाज सुनाई पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले वक्त में वाहनों के हॉर्न की कर्कश आवाज से मुक्ति मिलेगी. हॉर्न की इरि​टेटिंग साउंड की जगह भारतीय संगीत वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि सुनाई देगी.

आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट के विशेष कार्यक्रम 'बनारस देखत हौ' में कहा कि जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी हिंदुस्तान के दो आदर्श नेता हैं. दोनों कहते थे कि हम हमेशा अपने लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को यशस्वी बनाने के लिए मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है. पं. जवाहर लाल नेहरू ने हमेशा अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान किया. मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष जरूरी है. 

गडकरी ने लोकतंत्र की सफलता के लिए विपक्ष को आवश्यक बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की गाड़ी अगर ठीक से चले तो सत्तापक्ष के साथ  विपक्ष को भी मजबूत होना चाहिए. लोकतंत्र की गाड़ी के दो पहिए हैं-सत्तापक्ष और विपक्ष. विपक्ष को मजबूत होना चाहिए और सत्तापक्ष पर उसका अंकुश बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत विपक्ष बन कर जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है.लोकतंत्र के चारों स्तंभों-विधायिका,कार्यपालिका,न्यायपालिका और मीडिया को अपना काम जिम्मेदारी से करने की सलाह देते हुए गडकरी ने कहा कि यदि इसमें से एक भी अंग ठीक से काम नहीं करेगा तो लोकतंत्र ठीक से नहीं चल सकता.

HIGHLIGHTS

  • रक्षा मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का करेंगे उद्घाटन  
  • NHRI ने भारतीय वायु सेना के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के लिए आपातकालीन पट्टी का किया निर्माण  
  • NH- 925 भारत का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसका इस्तेमाल वायुसेना के विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए होगा

 

      
Advertisment