असम: वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत

असम के माजुली द्वीप पर वायुसेना का एक माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई।

असम के माजुली द्वीप पर वायुसेना का एक माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
असम: वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत

असम में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश (फोटो-IANS)

असम के माजुली द्वीप पर वायुसेना का एक माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। माजुली जिले की पुलिस ने दुर्घटना और मौतों की पुष्टि की है।

Advertisment

इस मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सुमोईमारी चपोरी में यह दुर्घटना हुई है। रक्षा विभाग और वायुसेना कर्मी माजुली के लिए रवाना हो चुके हैं।' उन्होंने विमान दुर्घटना के पीछे यांत्रिक गड़बड़ी की आशंका जताई।

और पढ़ें: PNB घोटाला- 11300 करोड़ रुपये का धांधली कर विदेश भागा नीरव मोदी

Source : IANS

aircraft Pilot assam Crash Air force
Advertisment