पूर्व सैन्य अधिकारियों ने ही बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने की बात से किया इनकार

एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह लेटर एडमिरल रामदास और सशस्त्र बलों के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र नहीं है. यह किसी मेजर चौधरी द्वारा लिखा गया है जो कि मेल और व्हाट्सएप पर वॉयरल हो रहा है.

एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह लेटर एडमिरल रामदास और सशस्त्र बलों के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र नहीं है. यह किसी मेजर चौधरी द्वारा लिखा गया है जो कि मेल और व्हाट्सएप पर वॉयरल हो रहा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पूर्व सैन्य अधिकारियों ने ही बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने की बात से किया इनकार

File Pic

सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे एक लेटर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात-चीत करते हुए पूर्व सैन्य अधिकारियों ने कथित तौर पर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखे जाने की खबरों को खारिज कर दिया है जिसके बाद सेना के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर पूर्व सैन्य अधिकारियों की चिठ्ठी पर विवाद शुरू हो गया है. मीडिया में आईं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 3 सेना प्रमुखों समेत 156 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को खत लिखा है, लेकिन कई अधिकारियों ने ही ऐसी चिट्ठी लिखे जाने से इनकार किया है. पूर्व आर्मी चीफ एस.एफ रॉड्रिग्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि उन्हें ऐसी किसी चिट्ठी के बारे में जानकारी नहीं है. बता दें कि पूर्व सैन्य अधिकारियों के नाम से सर्कुलेट हो रही चिट्ठी में उनका सबसे पहले था. वहीं राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने भी ऐसी किसी चिट्ठी के मिलने से इनकार किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति भवन ने कहा, सेना के राजनीतिकरण को लेकर पूर्व सैन्‍य प्रमुखों की कोई चिट्ठी नहीं मिली

यही नहीं रॉड्रिग्स के अलावा एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी ने भी ऐसी किसी चिट्ठी पर साइन करने की बात से इनकार किया है. पूर्व आर्मी चीफ रॉड्रिग्स ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि यह सब क्या है. मैं अपने पूरे जीवन में राजनीति से दूर रहा हूं. 42 साल तक एक अधिकारी के रूप में पर काम करने के बाद अब ऐसा संभव भी नहीं हो सकता. मैंने हमेशा भारत (देश) को प्राथमिकता पर रखा है, मैं नहीं जानता कि यह फेक न्यूज कौन फैला रहा है.' 

एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'यह एडमिरल रामदास की ओर से लिखा लेटर नहीं है. इसे किसी मेजर चौधरी ने लिखा है, जिसे लगातार वॉट्सऐप और ईमेल पर फॉरवर्ड किया जा रहा है. ऐसे किसी भी लेटर के लिए मेरी सहमति नहीं ली गई थी. इस लेटर में जो कुछ भी लिखा है, मैं उससे सहमति नहीं हूं. हमारी राय को इस लेटर में गलत तरीके से पेश किया गया है.' 

आपको बता दें कि कई मीडिया वेबसाइट की खबरों में यह दावा किया गया था कि पूर्व सैन्य अधिकारियों की ओर से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर सेना के राजनीतिक इस्तेमाल और भाषणों में 'मोदी की सेना' जैसी टिप्पणी पर आपत्ति जताई गई है. हालांकि अब अधिकारियों ने अपनी तरफ से किसी भी ऐसे लेटर या किसी लेटर पर हस्ताक्षर किया जाने के बाद से एक नया विवाद सामनेे खड़ा हो गया है.

Source : ANI

letter viral on WhatsApp and emails Major Chaudhary Air Chief Marshal NC Suri armed forces veterans President purported letter Admiral Ramdas’ letter
Advertisment