एयर चीफ मार्शल (वायु सेना अध्यक्ष) बिरेंद्र सिंह धनोआ बुधवार को कर्मचारी समिति अध्यक्ष के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे. अभी यह चार्ज एडमिरल (नौसेना अध्यक्ष) सुनील लांबा के पास है. सुनील लांबा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कर्मचारी समिति अध्यक्ष के चेयरमैन देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बनते हैं. चेयरमैन तीनों सेना, जल, थल और वायु सेना के कामों को देखते हैं. सशस्त्र बलों की भी देखभाल करते हैं.