एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ कल चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे

कर्मचारी समिति अध्यक्ष के चेयरमैन देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बनते हैं

कर्मचारी समिति अध्यक्ष के चेयरमैन देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बनते हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ कल चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे

बिरेंद्र सिंह धनोआ (फोटो- एएनआई)

एयर चीफ मार्शल (वायु सेना अध्यक्ष) बिरेंद्र सिंह धनोआ बुधवार को कर्मचारी समिति अध्यक्ष के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे. अभी यह चार्ज एडमिरल (नौसेना अध्यक्ष) सुनील लांबा के पास है. सुनील लांबा 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कर्मचारी समिति अध्यक्ष के चेयरमैन देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी बनते हैं. चेयरमैन तीनों सेना, जल, थल और वायु सेना के कामों को देखते हैं. सशस्त्र बलों की भी देखभाल करते हैं.

Advertisment

Chairman Armed Forces air chief marshal BS Dhanoa Chiefs of Staffs Committee Admiral Sunil Lanba COSC senior most defence officer tri-services
      
Advertisment