राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद: AIMPLB ने सलमान नदवी को निकाला, कहा- हम पुराने रुख पर कायम

एआईएमपीएलबी ने अयोध्या विवाद पर सुलह की सलाह देने वाले बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी को निकाल दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद: AIMPLB ने सलमान नदवी को निकाला, कहा- हम पुराने रुख पर कायम

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हैदराबाद में हो रही है बैठक (फोटो-IANS)

अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को अदालत के बाहर सुलझाए जाने की पहल के बीच आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने साफ कर दिया है कि उनके पुराने रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

Advertisment

अयोध्या मसले पर एआईएमपीएलबी ने कहा कि एक बार मस्जिद बन गई वह हमेशा मस्जिद है।

साथ ही एआईएमपीएलबी ने अयोध्या विवाद पर सुलह की सलाह देने वाले बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी को निकाल दिया है।

एआईएमपीएलबी के सदस्य कासिम इलियास ने कहा, 'कमेटी ने घोषणा की कि एआईएमपीएलबी बोर्ड अपने पुराने रुख पर कायम है। क्योंकि सलमान नदवी इस फैसले के खिलाफ गये इसलिए इन्हें निष्कासित कर दिया गया है।'

एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता ने कहा कि अनुशासनात्मक समिति की सिफारिश के बाद नदवी को निष्कासित कर दिया गया। नदवी ने 'आर्ट आफ लिविंग' के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की थी। रविशंकर ने पिछले दिनों बेंगलुरु में सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों से भी मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद के आपसी सहमति के समाधान का समर्थन करते हैं। नदवी ने कहा, 'इस्लाम में दूसरी जगह पर मस्जिद बनाने का प्रावधान है।'

और पढ़ें: सुप्रीम सुनवाई के बीच RSS ने तैयार किया 'राम-राज्य रथ यात्रा' का प्लान

एआईएमपीएलबी ने क्या कुछ कहा

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने बोर्ड की 26वें अधिवेशन के बाद कहा, 'बाबरी मस्जिद के बारे में, यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि एक बार जब मस्जिद बन जाती है तो अनंतकाल तक यह मस्जिद रहती है।'

उन्होंने हैदराबाद में सुलह के सवाल पर कहा, 'इस पर कोई समझौता नहीं होगा। जहां तक बाबरी मस्जिद की बात है, मस्जिद मुद्दे पर समझौता करने वाले लोग अल्ला के सामने जवाबदेह होंगे।'

साथ ही ओवैसी बाताया कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष और महासचिव ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन तलाक बिल पर कहा कि इसे मुस्लिम समुदाय के लोग स्वीकार नहीं करेंगे।

और पढ़ें: सुंजवान आतंकी हमला- ऑपरेशन जारी, 5 जवान शहीद, अब तक 4 आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

babri-masjid ram-mandir Dispute salman nadvi Board muslim AIMPLB
      
Advertisment