ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी जनता दल सेक्युलर का समर्थन करेगी।
ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि दोनों राष्ट्रीय दल जनता की उम्मीदों पर करा उतर पाने में फेल रहे हैं।
हालांकि औवेसी ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी कर्नाटक चुनाव में हिस्सा लेगी।
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस हर समय आरोप लगाती है कि AIMIM चुनावों में वोट काटती है जो की पूरी तरह से निराधार है।
उन्होंने कहा, 'हम पर ये आरोप कि हम वोट काटते हैं ताकि बीजेपी को फायदा मिले ये गलत है। हमने गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं लड़ा। हमने लोकसभा का चुनाव यूपी और महाराष्ट्र में नहीं लड़ा। वहां कांग्रेस का क्या हुआ?'
और पढ़ें: गुंडू राव बोले, योगी आदित्यनाथ को चप्पल से पीटो, बाद में जताया खेद
Source : News Nation Bureau