'हम मुसलमान 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे', AIMIM नेता वारिस पठान का भड़काऊ बयान

AIMIM के नेता वारिस पठान ने भड़काऊ बयान दिया है. गुलबर्ग रैली में वारिस पठान ने कहा, मुसलमानों की संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं, अगर 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो 100 करोड़ का क्या होगा?

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भड़काऊ बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने मांगी माफी, कही ये बात

'हम मुसलमान 15 करोड़ हैं, लेकिन 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे'( Photo Credit : File Photo)

AIMIM (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने भड़काऊ बयान दिया है. कर्नाटक के कलबुर्गी की रैली में वारिस पठान ने कहा, मुसलमानों की संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी हैं, अगर 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो 100 करोड़ का क्या होगा? पठान ने CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को शेरनियां कहा. भीड़ को उकसाते हुए उन्‍होंने कहा, 'हिंदुओं को हिलाना है न, मोदी-अमित शाह की तख्त को गिराना है न? तो आवाज ऐसी बनानी है कि यहां से निकले और सीधे दिल्ली के अंदर गिरे.' उन्‍होंने यह भी कहा, 'हम ईंट का जवाब पत्‍थर से देना जानते हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : राज्‍यसभा में किया हंगामा तो छिन सकता है सांसदों का किसी विधेयक पर वोटिंग का अधिकार

'सीने पर गोली खाएंगे पर कागज नहीं दिखाएंगे'

वारिस पठान (Waris Pathan) यही नहीं रुके. उन्‍होंने कहा, 'सीने पर गोली खाएंगे, पर कागज नहीं दिखाएंगे. जो लोग सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं, वो लोग इस देश के संविधान को बचाने निकले हैं. वे लोग इस देश के लोकतंत्र को बचाने निकले हैं और वे लोग इस देश के सेकुलरिज्म को बचाने निकले हैं.'

वारिस पठान ने कहा, 'आतंकी मदरसों से नहीं, बल्‍कि आरएसएस से निकलते हैं. आखिर महात्मा गांधी को मारने वाला गोडसे कौन था, किस शाखा से था. गुजरात में मां-बहन की इज्जत लूटी, वो किस शाखा से आते थे? जामिया और शाहीन बाग में जो पिस्तौल लेकर गया, वो किसकी बात सुनकर आया और किस शाखा से आया?'

यह भी पढ़ें : मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

'100 करोड़ हिन्‍दुओं पर होना है हावी'

भाषण के अंत में वारिस पठान ने भीड़ को आजादी के मायने बताते हुए कहा, 'हमें 100 करोड़ हिंदुओं पर हावी होना है, इसके लिए मुसलमानों को एकजुट होने की जरूरत है.' उन्‍होंने कहा, 'आजादी लेनी पड़ेगी...और जो चीज मांगने से नहीं मिलती, उसे छीननी पड़ती है. अब वक्त आ गया है.”

Source : News Nation Bureau

NPR Muslims Gulburg caa nrc Waris Pathan hindu AIMIM
      
Advertisment