औरंगाबाद हिंसा पहले से एक सुनियोजित योजना का हिस्सा: AIMIM सांसद सैयद इम्तियाज ज़लील

एआईएमआईएम के सांसद सैयद इम्तियाज ज़लील ने दावा किया है कि औरंगाबाद में शुक्रवार को दो गुटों में भड़की हिंसा पहले से सुनियोजित योजना का हिस्सा था।

एआईएमआईएम के सांसद सैयद इम्तियाज ज़लील ने दावा किया है कि औरंगाबाद में शुक्रवार को दो गुटों में भड़की हिंसा पहले से सुनियोजित योजना का हिस्सा था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
औरंगाबाद हिंसा पहले से एक सुनियोजित योजना का हिस्सा: AIMIM सांसद सैयद इम्तियाज ज़लील

सैयद इम्तियाज ज़लील (ANI)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद सैयद इम्तियाज ज़लील ने दावा किया है कि औरंगाबाद में शुक्रवार को दो गुटों में भड़की हिंसा पहले से सुनियोजित योजना का हिस्सा था जिसका मकसद इलाके में सांप्रदायिक माहौल को खराब करना था।

Advertisment

ज़लील ने कहा,' सरकार और पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना चाहिए।'

औरंगाबाद के कार्यकारी पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारामारे ने बताया कि इलाके में राज्य रिजर्व पुलिस बल की 7 कंपनियों को तैनात कर दिया गया हैं। साथ ही एक दंगा नियंत्रण कंपनी को भी तैनात कर दिया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

और पढ़ें: रनवे विस्तार और मरम्मत के चलते चंडीगढ़ हवाईअड्डा 31 मई तक बंद

हालांकि इलाके में धारा 144 अभी भी लागू है जिसके अनुसार चार से ज्यादा लोग कहीं भी झुंड में खड़े नही दिख सकते।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के मोती करांजा इलाके में पानी को लेकर भड़के विवाद पर हुई हिंसा में दो लोगों की मौत समेत 40 लोग घायल हो गए हैं जिसमें पुलिस के कुछ जवान भी शामिल हैं।

इस हिंसा के दौरान 100 से ज्यादा लोगों ने पत्थरबाजी की और 50 से ज्यादा दुकानें जला दी गई। इस हिंसा ने आगे चलकर सांप्रदायिक रंग ले लिया।

और पढ़ें: जस्टिस के एम जोसेफ के नाम पर कॉलेजियम सहमत, दोबारा भेजेंगे नाम

Source : News Nation Bureau

Aurangabad riots Aurangabad violence Sayed Imtiyaz Jaleel AIMIM
Advertisment