AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर गाय के मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि गाय पर अपना स्टैंड वक्त-वक्त पर बदलती रहती है।
ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी में बीजेपी के लिए गाय ममी है और पूर्वात्तर में यमी है। साथ ही यूपी में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई पर भी उन्होंने चिंता जताई और कहा कि इससे लाखो लोगो का रोजगार चला जाएगा।
BJP's hypocrisy is that in Uttar Pradesh Cow is mummy but in the Northeast its yummy: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/5AKsYag6j4
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
शनिवार को ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में उसके लिए गाय ममी है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह यमी है।' आपको बता दे कि पूर्वोत्तर के राज्यों में गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं है। असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने वहां गोहत्या पर कोई बैन नहीं लगाया है।
और पढ़ें: ओवैसी की योगी को सलाह, अवैध बूचड़खानों को बंद नहीं नियमित करे
असम, मणिपुर केरल और पश्चिम बंगाल में गोहत्या पर नहीं है प्रतिबंध
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us