एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने यूएपीए (UPA) कानून के दुरुपयोग के लिए कांग्रेस (Congress) को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस मुसलमानों की ‘बिग ब्रदर’ बन जाती है. सदन में ‘विधि-विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन विधेयक-2019’ पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि यूएपीए कानून (UPA Law) का जो दुरुपयोग हुआ है उसकी असली दोषी कांग्रेस है.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रहते हुए पहले संशोधन विधेयक लेकर आई थी तब भी मैंने इसका विरोध किया था तो कांग्रेस ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रीय हित नहीं जानता’. ओवैसी ने दावा किया कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस का रुख इस तरह का होता है और सत्ता से बाहर होते ही मुसलमानों की ‘बिग ब्रदर’ बन जाती है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को हमारे दर्द का अहसास तब होगा जब उसके किसी शीर्ष नेता को महीनों के लिए इस कानून के तहत जेल हो जाए.
यह भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसलाः अब 35 की बजाय 25 एकड़ में भी खुलेंगी प्राइवेट यूनिवर्सिटी
इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ सदस्य भी मेजें थपथपाते देखे गए. ओवैसी के आरोप पर कांग्रेस के गौरव गोगोई और कुछ अन्य सदस्य विरोध करते हुए अपने स्थान पर खड़े हो गए. गोगोई ने कहा कि ओवैसी ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है और इसे रिकॉर्ड से हटाना चाहिए. पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि रिकॉर्ड की जांच की जाएगी और कुछ आपत्तिजनक होगा तो हटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने भारत को फिर तरेरीं आंखें, संघर्ष विराम उल्लंघनों पर ये किया काम
इसके पहले जय श्रीराम और वंदेमातरम के नारों पर आपत्ति जताई थी
जय श्रीराम और वंदे मातरम को लेकर एक बार फिर से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आरएसएस (RSS) पर बरसे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने के कारण लोगों को पीटा जा रहा है.' ओवैसी ने आगे कहा, 'जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने की वजह से लोगों को पीटा जा रहा है. इसे लेकर मुस्लिमों और दलितों को टारगेट किया जा रहा है. इन घटनाओं के पीछे जो संगठन है उनका संबंध संघ परिवार (RSS) से है.'
यह भी पढ़ें- ट्रेन में मुफ्त में खाना खाने के लिए बुजुर्ग ने निकाली ऐसी तरकीब, जानकर उड़ जाएंगे होश
HIGHLIGHTS
- AIMIM चीफ ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान
- सत्ता से हटते ही मुसलमानों की बिग ब्रदर बन जाती है कांग्रेस
- मॉब लिंचिंग पर पहले संघ पर बरसे थे ओवैसी