/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/11-owaisi-1_6503_022015120709.jpg)
तीन तलाक को लेकर चल रहे विवाद पर अब एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया हैं। उन्होंने कहा लॉ कमीशन का प्रश्नावली यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में बनाया गया है। उहोंने कहा उनकी पार्टी लॉ कमीशन के प्रश्नावली का जवाब देगी।
I am of the opinion that questionnaire is loaded in favour of Uniform Civil code. It should have been more objective: Asaduddin Owaisi,AIMIM pic.twitter.com/zrh7Dz6N6x
— ANI (@ANI_news) October 13, 2016
साथ ही ओवेसी ने तीन तलाक की व्यवस्था को खत्म करने का विरोध जताते हुए यूनिफार्म सिविल कोड को गलत बताया। असदुद्दीन ने आगे कहा सबकी अपनी संस्कृति है ऐसे में यहां समान आचार संहिता लागू नहीं की जा सकती है।
इसे भी पढ़ेंः यूनिफॉर्म सिविल कोड देश के लिए ठीक नहीं: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
इससे पहले कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने तीन तलाक खत्म करने मांग की थी। जिसके बाद से ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसका विरोध करने लगे थे और तब से ही सरकार को धर्म में दखल न देने की हिदायत दे रहे थे ।
इसे भी पढ़ेंः जानिए सामान आचार संहिता के किन सवालों पर भड़का हुआ है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को विधि आयोग ने एक प्रश्नावली के ज़रिए सभी धर्मों के लोगों से परिवार कानूनों में सुधार करने के सुझाव मांगे थे।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us