logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी पर अकबरुद्दीन ओवैसी का निशाना, बोले- चायवाला थे, अब प्रधानमंत्री हैं इसलिए पीएम बन जाएं

अकबरुद्दीन ने पीएम मोदी के चायवाले बयान को लेकर कहा कि वो जब भी भाषण देतें हैं ख़ुद को चाय वाला बताना नहीं भूलते. वो भूल गए हैं कि वो चायवाले थे अब देश के निज़ाम हैं.

Updated on: 03 Dec 2018, 02:55 PM

नई दिल्ली:

तेलंगाना चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज़ है. एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के भाई और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. अकबरुद्दीन ने पीएम मोदी के चायवाले बयान को लेकर कहा कि वो जब भी भाषण देतें हैं ख़ुद को चाय वाला बताना नहीं भूलते. वो भूल गए हैं कि वो चायवाले थे अब देश के निज़ाम हैं.

अकबरुद्दीन ने कहा, 'बात करें कि चाय, चाय, चाय, चाय. हर वक़्त वही नोटबंदी, यह चायस वह चाय, कड़क चाय, नरम चाय. ये वज़ीर-ए-आज़म हैं या क्या है? अरे चायवाला था, अब वज़ीर-ए-आज़म हैं. वज़ीर-ए-आज़म जैसा बन जाओ.' आप नीचे के वीडियो में सुनें कि अकबरुद्दीन क्या बोल रहे हैं.-

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि हमारी 100 पीढ़ियां हिंदुस्‍तान में रहेंगी. हम आपसे लड़ेंगे और पराजित करेंगे. योगी के पास उन्हें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है.

बता दें कि सीएम योगी ने तेलंगाना में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अगर यहां बीजेपी सत्ता में आयी तो ओवैसी को वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे कई साल पहले हैदराबाद से निज़ामों को भागना पड़ा था.'

जिसके जवाब में अकबरुद्दीन ने कहा, 'योगी आपके पास हमें पाकिस्‍तान भेजने की क्षमता नहीं है. हम यहां रहते हैं और हमेशा यहीं रहेंगे।. हम विजय माल्‍या, मेहुल चोकसी या नीरव मोदी की तरह नहीं हैं जो लंदन भाग गए.'

और पढ़ें- हैदराबाद में गरजे योगी, कहा- तेलंगाना में BJP जीती तो ओवैसी को भागना पड़ेगा

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'यह मुल्क़ आपका है, मेरा नहीं है? क्या बीजेपी के ख़िलाफ़ बोलना, मोदी के ख़िलाफ़ बोला, उनकी नीति की निंदा की, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के ख़िलाफ़ बोला, योगी पर बोला, तो क्या आप मुल्क़ से भगा देंगे?'