New Update
काफी दिनों से बीमार चल रहे पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे। पर्रिकर विशेष विमान से दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि उनका इलाज एम्स में करवाया जाएगा। आपको बता दें कि पर्रिकर एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसका इलालज चल रहा है। वह गोआ के एक निजी अस्पताल में बीते दो दिन से भर्ती थे।
Advertisment
बताया जा रहा है कि वह गणेश चतुर्थी उत्सव में भाग लेने अपने पैतृक घर पारा गांव पहुंचेंगे थे। इससे पहले बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मनोहर पर्रिकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर राज्य के लिये दूसरी व्यवस्था करने को कहा था।
इसके बाद बीजेपी के पर्यवेक्षक संगठन महासचिव रामलाल और अन्य वरिष्ठ नेता बी एल संतोष गोवा जाएंगे।
Source : News Nation Bureau