नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS की 2015-16 की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि AIIMS ने इस साल बेहतर आंकड़ा पेश करते हुए 1.5 लाख सर्जरी, 30 लाख बाहरी और 2.5 अन्य सर्जरी कर बेहतर रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने कहा कि AIIMS ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसने पिछले छह दशकों से क्लीनीकल प्रोवाइडर, अनुसंधान संस्थान के लिए काफी वाहवाही लूटी है। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस समारोह व diamond jubilee के अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही थी।
नड्डा ने कहा कि इस संस्थान ने प्रतिभा और सीखने के उच्चतम मानकों को हमेशा से ध्यान में रखा है। यह देश भर में मौजूद सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को युवा छात्रों के रूप में संस्थान में प्रवेश करने और गरीब व्यक्ति की सेवा के लिए प्रतिबद्ध करता है।
नड्डा ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली नए एम्स जैसे संस्थानों के लिए 'गुरु संस्था' है, जिसे देश भर में स्थापित किया जा रहा है।
Source : News Nation Bureau