/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/14/aiims-42.jpg)
AIIMS Delhi Server Attack( Photo Credit : @ani)
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सर्वर पर साबइट अटैक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई जानकारी के अनुसार एम्स सर्वर को चीन ने हैक किया था. एम्स के 100 सर्वर में पांच को हैक किया गया था. सभी हैक हुए पांचों सर्वर का डाटा वापस हासिल कर लिया गया है. गौरतलब है कि 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक का मामला सामने आया था. इस साइबर अटैक को हांगकांग की दो मेल आईडी से करा गया था. इस मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस बात की जानकारी दी है. इसका आईपी एड्रेस हांगकांग का बताया जा रहा है. इसमें चीन की भूमिका बताई जा रही है.
विदेश मंत्रालय को दी जानकारी
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जांच में एक मेल आईडी का आईपी एड्रेस भी सामने आया है. ये आईपी एड्रेस 146.196.54.222 है. इसका पता ग्लोबल नेटवर्क, फ्रांसिट लिमिटेड रोड डी/तीन एफ ब्लाक-दो, 62 युआन रोड हांगकांग-00852 बताया गया है. विदेश मंत्रालय को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सूचना दी थी.
AIIMS Delhi server attack originated from China, say government sources; data from 5 servers safely retrieved
Read @ANI Story | https://t.co/HauJgytqmn
#AIIMSServer#China#aiimsdelhipic.twitter.com/d1MoQEZXUm— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2022
ऑनलाइन सेवाओं पर पड़ा था असर
इस मामले को लेकर पुलिस ने खंडन किया कि हैकर्स फिरौती मांग रहे थे. यह फिरौती क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये थी. साइबर हमले के कारण कई विभागों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इसमें बिलिंग के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के काम रुके रहे. गौरतलब है कि एम्स में हर साल करीब 38 लाख मरीज इलाज कराते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इन मरीजों का डाटा चुराने के लिए एम्स के सर्वर पर अटैक किया गया.
Source : News Nation Bureau