/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/09/mg-ramachandran-69.jpg)
तमिलनाडु सरकार ने की जयललिता को भारत रत्न दिए जाने की मांग
तमिलनाडु की एआईएडीएमके (AIDMK) सरकार ने चेन्नई रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एमजी रामाचंद्रन करने का प्रस्ताव पेश किया है। रविवार को हुए कैबिनेट बैठक में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया।
इसके साथ ही कैबिनेट ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) को 'भारत रत्न' दिए जाने की केंद्र सरकार से अपील की है। आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानिसामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है।
बैठक के बाद AIDMK के मंत्री डी जयकुमार ने कहा, कैबिनेट बैठक में चेन्नई रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एमजी रामाचंद्रन करने का प्रस्ताव पेश हुआ। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को 'भारत रत्न' देने का आग्रह मोदी सरकार से किया गया है।'
Tamil Nadu recommends re-naming of Chennai central railway station as MG Ramachandran Central railway station. The cabinet also urges union government to accord 'Bharat Ratna' to former TN CM Jayalalithaa : D Jayakumar, TN Minister pic.twitter.com/4xiiN9dGtL
— ANI (@ANI) September 9, 2018
गौरतलब है कि एआईएडीएमके की पूर्व प्रमुख जयललिता का 5 दिसंबर 2016 को रात 11.30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
और पढ़ें : तमिलनाडु सरकार ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई की सिफारिश की
Source : News Nation Bureau