/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/07/51-838716528-gaikwad_6.jpg)
ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। एसोसिएशन ने गायकवाड़ को विमान की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। एसोसिएशन ने कहा है,'गायकवाड़ सुरक्षा के नजरिये से ठीक नहीं है, अभी भी उनसे खतरा है। सरकार को उनके बारे में अभी और विचार करना चाहिए।'
इसे भी पढ़ेँ: एयर इंडिया शिवसेना सांसद विवाद में रवीन्द्र गायकवाड़ की लोकसभा में सफाई, अधिकारी से नहीं सदन से माफी मांगता हूं
एसोसिएशन ने एयर इंडिया को खत लिखकर उसका समर्थन किया। एसोसिएशन ने कहा, 'जब तक गायकवाड़ बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें हवाई सफर की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। गायकवाड़ को लिखित रूप से सभी नियमों का पालन करने का वादा करना होगा।
In letter to Air India,All India Cabin Crew Assocn came out in support of Air India stressing on unconditional apology by the Shiv Sena MP
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
संसद में बयानबाजी और शिवसेना सांसदों के हंगामे के बावजूद अभी भी उनकी हवाई यात्रा करने से बैन नहीं हटा है। गुरूवार को गायकवाड़ ने लोकसभा में इस मुद्दे पर अपनी बात कही थी। गायकवाड़ ने कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने कहा, 'मेरे साथ इस मुद्दे पर अन्याय हो रहा है। यह एक जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय हुआ है। गायकवाड़ ने कहा कि बिना जांच पड़ताल के साथ मेरे साथ मीडिया ट्रायल हुआ।'
शिवसेना नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने धमकी दी कि अगर बैन नहीं हटाया तो मुंबई से फ्लाइट नहीं उड़ने देंगे। शिवसेना के बाकी सांसद उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।
इसे भी पढ़ेँ: माफी के बावजूद एयर इंडिया में नहीं उड़ पाएंगे शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़, उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर जताया था खेद
बता दें कि गायकवाड़ ने पिछले महीने एअर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से दुर्व्यवहार किया था। उसे कई बार चप्पल से पीटा था।
Source : News Nation Bureau