MP कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को आया ब्रेन स्ट्रोक, अस्पताल में मिलने पहुंचे राहुल गांधी

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के महासचिव दीपक बाबरिया को बुधवार को ब्रेन स्ट्रोक आ गया.

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के महासचिव दीपक बाबरिया को बुधवार को ब्रेन स्ट्रोक आ गया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
MP कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को आया ब्रेन स्ट्रोक, अस्पताल में मिलने पहुंचे राहुल गांधी

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के महासचिव दीपक बाबरिया (फोटो-ANI)

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के महासचिव दीपक बाबरिया को बुधवार को ब्रेन स्ट्रोक आ गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक बाबरिया को चिरायु अस्पताल से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  अस्पताल में भर्ती बाबरिया से मिलने अस्पताल पहुंचे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की बिगड़े स्वास्थ्य की खबर मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचे थे. पिछले साल सितंबर में बाबरिया को एमपी इकाई के प्रभारी का महासचिव नियुक्त किया गया था.

Advertisment

और पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: सपा-बसपा के बीच सीटों का बंटवारा, अखिलेश यादव-मायावती ने जारी की गठबंधन की लिस्ट 

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक बयान जारी कर बताया था कि ब्ल्ड प्रेशर लो होने की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जांच रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य नहीं आने पर रात में उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया गया.

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Deepak Babaria
      
Advertisment