/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/21/bank-27.jpg)
आर. शेखरन (फाइल फोटो)
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन देश भर में दो दिवसीय बैंक हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल 26 और 27 सितंबर को किया जाएगा. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन के सचिव आर. शेखरन ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 अधिकारी देश भर के 4 लाख अधिकारी का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह हड़ताल देशव्यापी होगा. दो दिन तक बैंक का पूरा कामकाज ठप रहेगा.
यह भी पढ़ें - एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल को आईं चोटें,सभी यात्री सुरक्षित
R Sekaran, Secy, AIBOC (All India Bank Officers' Confederation) Tamil Nadu Unit: On 26-27 Sept four officers org, representing 4 Lakh officers throughout the country, will hold a 2-day strike.The main demand is opposing merger of public sector banks as it's against general public pic.twitter.com/wC4ZkVHVVl
— ANI (@ANI) September 21, 2019
आर. शेखरन ने कहा कि हम अपनी मांग के लिए यह हड़ताल कर रहे हैं. हमारी मुख्य मांग बैंकों के विलय के विरोध में है. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों को विलय कर दिया गया है. यह विलय आम लोगों के हितों के खिलाफ है. इससे आम जनता को काफी परेशानी होगी. अपनी इस मांग को लेकर हमलोग दो दिवसीय हड़ताल करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की कूटनीति फिर पाकिस्तान को दे रही मात, जेनेवा से न्यूयॉर्क तक 'बेशर्म' इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैंकों के विलय का बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ओबीसी (OBS) और यूनाइटेड बैंक (UBI) को एक साथ विलय किया है. इसमें से पंजाब नेशनल बैंक मुख्य बैंक होगा. अब देश में 27 से कम होकर 12 सरकारी बैंक रह गए हैं. बैंक पीएनबी, केनरा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक होंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री ने और बैंकों के भी मर्जर की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस: कल्याण सिंह को समन, 27 सितंबर को CBI कोर्ट में पेश होने का निर्देश
निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया. इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा. इंडियन बैंक का विलय इलाहाबाद बैंक के साथ होगा. वे 8.08 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सातवें सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक होंगे. केनरा बैंक और सिडिकेंट बैंक का एक साथ विलय किया जाएगा. अब सार्वजनिक क्षेत्र का चौथा बैंक बन जाएगा.