logo-image

AIADMK को झटका, अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए पार्टी के 15 नेता

तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक (AIADMK) की पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के 15 नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

Updated on: 26 Aug 2017, 09:26 PM

highlights

  • तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक (AIADMK) की पार्टी को झटका लगा है
  • पार्टी के 15 नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक (AIADMK) की पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के 15 नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

नई दिल्ली में बीजेपी के नैशनल प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में अन्नाद्रमुक के नेता पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व उद्योग मंत्री नागेंद्रन, पूर्व विधायक अरकट और पार्टी काडर श्रीनिवासन के साथ वेल्लोर के पूर्व मेयर पी कात्यायिनी शामिल हैं।

नागेंद्रन तमिलनाडु के थेवर समुदाय से आते हैं जो राज्य का शक्तिशाली वोट बैंक है। अन्नाद्रुमुक नेताओं का बीजेपी में शामिल होना ई पलानीसामी सरकार के लिए झटका माना जा रहा है।

गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के एक होने के बाद पार्टी के 19 विधायक अपना समर्थन वापस ले चुके हैं। इसके बाद विपक्षी नेता एम के स्टालिन ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराए जाने की मांग की है।

पन्नीरसेल्वम-पलानीसामी गुट के विलय के बाद AIADMK में विधायकों की बगावत, दिनाकरन गुट के 19 MLAs ने समर्थन लिया वापस