AIADMK को झटका, अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए पार्टी के 15 नेता

तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक (AIADMK) की पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के 15 नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
AIADMK को झटका, अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए पार्टी के 15 नेता

बीजेपी में शामिल हुए AIADMK पार्टी के 15 नेता (एएनआई)

तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक (AIADMK) की पार्टी को झटका लगा है। पार्टी के 15 नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

Advertisment

नई दिल्ली में बीजेपी के नैशनल प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में अन्नाद्रमुक के नेता पार्टी में शामिल हुए। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व उद्योग मंत्री नागेंद्रन, पूर्व विधायक अरकट और पार्टी काडर श्रीनिवासन के साथ वेल्लोर के पूर्व मेयर पी कात्यायिनी शामिल हैं।

नागेंद्रन तमिलनाडु के थेवर समुदाय से आते हैं जो राज्य का शक्तिशाली वोट बैंक है। अन्नाद्रुमुक नेताओं का बीजेपी में शामिल होना ई पलानीसामी सरकार के लिए झटका माना जा रहा है।

गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के एक होने के बाद पार्टी के 19 विधायक अपना समर्थन वापस ले चुके हैं। इसके बाद विपक्षी नेता एम के स्टालिन ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराए जाने की मांग की है।

पन्नीरसेल्वम-पलानीसामी गुट के विलय के बाद AIADMK में विधायकों की बगावत, दिनाकरन गुट के 19 MLAs ने समर्थन लिया वापस

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु की राजनीति में जारी घमासान के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक (AIADMK) की पार्टी को झटका लगा है
  • पार्टी के 15 नेताओं ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया

Source : News Nation Bureau

BJP tamilnadu politics amit shah AIADMK Nainar Nagendran AIADMKs leaders joins BJP
      
Advertisment