सुप्रीम कोर्ट ने दिनाकरन को दिया झटका, पार्टी के लिए 'प्रेशर कुकर' चिह्न भी उपयोग नहीं कर पाएंगे

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में टीटीवी दिनाकरन की नई पार्टी के लिेए मिली चुनाव चिह्न 'प्रेशर कुकर' के उपयोग पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में टीटीवी दिनाकरन की नई पार्टी के लिेए मिली चुनाव चिह्न 'प्रेशर कुकर' के उपयोग पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट ने दिनाकरन को दिया झटका, पार्टी के लिए 'प्रेशर कुकर' चिह्न भी उपयोग नहीं कर पाएंगे

टीटीवी दिनाकरन (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके की दो पत्तियों वाली केस की सुनवाई के दौरान तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन को बड़ा झटका दिया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में टीटीवी दिनाकरन की नई पार्टी के लिए मिली चुनाव चिह्न 'प्रेशर कुकर' के उपयोग पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई तक टीटीवी दिनाकरन पार्टी का चुनाव चिह्न 'प्रेशर कुकर' उपयोग नहीं कर सकते हैं।

जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच ने दिल्ली हाई कोर्ट की कार्यकारी जज को दो जजों की बेंच गठित करने को कहा है और एआईएडीएमके के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को अप्रैल तक खत्म करने को कहा है।

इसी महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वो तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन गुट को अलग नाम और चुनाव चिह्न दिया जाए। कोर्ट ने आदेश दिया है कि नया चुनाव चिह्न 'कूकर' दिया जाए।

एआईएडीएमके से बाहर किए गए नेता और आरके नगर से निर्दलीय विधायक टीटीवी दिनाकरन ने हाल ही में नई पार्टी 'अम्मा मक्कल मुनेंत्रा काजगम' बनाई थी।

पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से फिलहाल प्रेशर कुकर का निशान दिया गया था लेकिन दिनाकरन चाहते हैं कि चुनाव आयोग दो पत्ती चुनाव चिह्न उनकी पार्टी को आवंटित करें।

और पढ़ें: CJI के खिलाफ आएगा महाभियोग आना तय, कांग्रेस ने शुरू की प्रक्रिया

HIGHLIGHTS

  • टीटीवी दिनाकरन पार्टी का चुनाव चिह्न 'प्रेशर कुकर' उपयोग नहीं कर सकते
  • दिनाकरन ने हाल ही में नई पार्टी 'अम्मा मक्कल मुनेंत्रा काजगम' बनाई थी
  • दिनाकरन चाहते हैं कि चुनाव आयोग दो पत्ती चुनाव चिह्न उनकी पार्टी को आवंटित करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court delhi dinakaran new party AIADMK two leaves symbol case TTV Dinakaran AIADMK
Advertisment