/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/27/92-dinakaran.jpg)
क्राइम ब्रांच की टीम टीटीवी दिनाकरन को उनके घर ले जाती हुई
मनचाहा चुनाव चिन्ह लेने के मामले में चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरन को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने दिनाकरन को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा था। गुरुवार को क्राइम ब्रांच अधिकारी दिनाकरन को पूछताछ के लिए चेन्नई लेकर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि दिनाकरन ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी की महासचिव शशिकला के भतीजे हैं। फिलहाल शशिकला भी आय से अधिक संपत्ती के मामले में जेल में हैं। वहीं दिनाकरन पर मनचाहा चुनाव चिन्ह लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप हैं।
दिनाकरन पर आरोप हैं कि आरके नगर उपचुनाव में उन्होंने 'दो पत्ती' चुनाव चिन्ह लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी को रिश्वत दी थी। दिनाकरन को क्राइम ब्रांच उनके घर लेकर पहुंची है।
TTV Dinakaran brought to his residence in Chennai by Delhi Police for further investigation in AIADMK symbol alleged bribery case. pic.twitter.com/06sUwFjbVI
— ANI (@ANI_news) April 27, 2017
और पढ़ें: AIADMK चुनाव चिह्न रिश्वत मामले में दिनाकरन को कोर्ट ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड में भेजा
दिनाकरन से एयरपोर्ट के बाहर जब मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'वे मीडिया से बाद में बात करेंगे।' क्राइम ब्रांच दिनाकरन को उन जगहों पर ले जा रही है जहां पर हवाला के पैसे की लेनदेन हुई थी।
दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक बिचौलिये सुरेश चंद्रशेखर के माध्यम से रिश्वत देने के प्रयास का मामला दर्ज किया था।
और पढ़ें: शशिकला के भतीजे दिनाकरन से जल्द होगी पूछताछ, नोटिस देने दिल्ली पुलिस पहुंची चेन्नई
Source : News Nation Bureau