AIADMK नेता मानते हैं कि जनमत पन्नीरसेल्वम के साथ, शशिकला की जनता में नहीं है पैठ

अन्नाद्रमुक के पदाधिकारी सार्वजनिक रूप से भले न कह रहे हों, लेकिन निजी बातचीत में वह मानते हैं कि तमिलनाडु में जनमत पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला की तुलना में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के पक्ष में अधिक है।

अन्नाद्रमुक के पदाधिकारी सार्वजनिक रूप से भले न कह रहे हों, लेकिन निजी बातचीत में वह मानते हैं कि तमिलनाडु में जनमत पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला की तुलना में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के पक्ष में अधिक है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
AIADMK नेता मानते हैं कि जनमत पन्नीरसेल्वम के साथ, शशिकला की जनता में नहीं है पैठ

अन्नाद्रमुक के पदाधिकारी सार्वजनिक रूप से भले न कह रहे हों, लेकिन निजी बातचीत में वह मानते हैं कि तमिलनाडु में जनमत पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला की तुलना में कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के पक्ष में अधिक है।

Advertisment

पार्टी पदाधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का मूड शशिकला के खिलाफ है। यह संभव है कि समय बीतने के साथ पार्टी विधायकों व अन्य पदाधिकारियों का समर्थन पन्नीरसेल्वम को हासिल हो जाए।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "अगर सर्वोच्च न्यायालय में भ्रष्टाचार के मामले में शशिकला के प्रतिकूल मामला गया तो फिर तो पन्नीरसेल्वम के लिए समर्थन का कोई अंत नहीं होगा।"

ये भी पढ़ें: शशिकला के कब्जे में AIADMK के 130 विधायक, राष्ट्रपति के सामने कराएंगी परेड

उन्होंने कहा, "अन्नाद्रमुक के संस्थापक एम.जी.रामचंद्रन को द्रमुक से निकाला गया था, तब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में उन्हें बेहद समर्थन हासिल था। इन्हीं कार्यकर्ताओं के दबाव में विधायक भी एक-एक कर उनके साथ होते गए।"

उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम की बगावत कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह तो होना ही था।

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पन्नीरसेल्वम द्रमुक का समर्थन लेंगे।

शशिकला को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद 7 फरवरी को तमिलनाडु का कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ बगावत कर दी थी। उन्होंने कहा कि उन पर इस्तीफा देने के लिये दबाव बनाया गया।

ये भी पढ़ें: शशिकला पन्नीरसेल्वम विवाद में कूदी कांग्रेस, कहा- तमिलनाडु संकट के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार 

पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद शशिकला ने पार्टी नेताओं की बैठक बुला कर पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया।

Source : News Nation Bureau

AIADMK sasikala
      
Advertisment