Advertisment

दिल्ली पहुंचा AIADMK का झगड़ा, लोकसभा में तमिलनाडु की स्थिति को लेकर हंगामा

तमिलनाडु में AIADMK पार्टी में सीएम पद को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब दिल्ली तक पहुंच चुका है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दिल्ली पहुंचा AIADMK का झगड़ा, लोकसभा में तमिलनाडु की स्थिति को लेकर हंगामा
Advertisment

तमिलनाडु में AIADMK पार्टी में सीएम पद को लेकर शुरू हुआ झगड़ा अब दिल्ली तक पहुंच चुका है। संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को एआईडीएमके के सदस्यों ने पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर बाधित हुई।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एआईएडीएमके के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के पास जाकर 'तमिलनाडु में लोकतंत्र बचाओ' जैसे नारे लगाए।

ये भी पढ़ें: Live: तमिलनाडु राजनीतिक संकट: शशिकला शाम 5 बजे राज्यपाल विद्यासगार से कर सकती हैं मुलाकात

एआईएडीएमके नेता पी. वेणुगोपाल अपनी सीट से ही बोलना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे नजरअंदाज करते हुए प्रश्नकाल शुरू करने को कहा। हंगामा बंद न होने के कारण महाजन को कुछ मिनट बाद ही सदन को सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।

गौरतलब है कि शशिकला पार्टी सेक्रेटरी बनने के बाद तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद पन्नीरसेल्वम ने शिशिकला के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए इस्तीफे के लिए दबाव डाले जाने का आरोप लगाया था।

Source : News Nation Bureau

Panneerselvam sasikala President Pranab mukherjee AIADMK
Advertisment
Advertisment
Advertisment