एआईएडीएमके सांसद थंबीदुरुई बोले, पार्टी महासचिव शशिकला बनें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने संभाली थी कमान

थंबीदुरुई ने पार्टी महासचिव शशिकला नटराजन से मुख्यमंत्री पद संभालने की गुहार की है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शशिकला संभाले ज़िम्मेदारी

थंबीदुरुई ने पार्टी महासचिव शशिकला नटराजन से मुख्यमंत्री पद संभालने की गुहार की है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शशिकला संभाले ज़िम्मेदारी

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एआईएडीएमके सांसद थंबीदुरुई बोले, पार्टी महासचिव शशिकला बनें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने संभाली थी कमान

फाइल फोटो

एआईएडीएमके के सांसद और लोकसभा के उपाध्यक्ष थंबीदुरुई ने पार्टी महासचिव चुनी गईं शशिकला नटराजन से तुरंत मुख्यमंत्री पद संभालने की गुहार की है। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की ख़ास रहीं शशिकला नटराजन ने 31 दिसंबर को पार्टी के महासचिव के रुप में कमान संभाली थी।

Advertisment

समाचार एजेंसी के मुताबिक थंबीदुरुई ने पत्र लिखकर शशिकला से मांग की है कि, 'ऐसे समय में जब राज्य विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो साल का वक्त बचा है, तब शशिकला पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएं और मुख्यमंत्री पद संभाल कर पार्टी को चुनाव की तैयारियों के लिए सही दिशा दिखाएं।'

इससे पहले रेवेन्यू मंत्री उदय कुमार और एआईएडीएमके के प्रवक्ता पोनियान ने भी शशिकाल से सरकार संभालने की मांग की थी। गौरतलब है कि महासचिव पद संभालते हुए शशिकला के भावुक भाषण का पार्टी कार्यकर्ताओं पर गहरा प्रभाव पड़ा था, और जयललिता की मृत्यु के बाद कमज़ोर पड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं में इससे नई जान आई थी। अभी तमिलनाडू राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम हैं, इन्हें जयललिता की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री चुना गया है।

 

AIADMK sasikala Jayalalitha Thambidurai
      
Advertisment