विलय के करीब पहुंचा AIADMK: पन्नीरसेल्वम को मिलेगी पार्टी की कमान, पलानीसामी चलाएंगे सरकार

पन्नीरसेल्वम गुट के एक नेता ने कहा, 'सरकार पलानीसामी के तहत होगी और पार्टी पन्नीरसेल्वम के तहत। पार्टी को एक समन्वय समिति द्वारा चलाया जाएगा।'

पन्नीरसेल्वम गुट के एक नेता ने कहा, 'सरकार पलानीसामी के तहत होगी और पार्टी पन्नीरसेल्वम के तहत। पार्टी को एक समन्वय समिति द्वारा चलाया जाएगा।'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विलय के करीब पहुंचा AIADMK: पन्नीरसेल्वम को मिलेगी पार्टी की कमान, पलानीसामी चलाएंगे सरकार

पन्नीरसेल्वम चलाएंगे पार्टी, पलानीसामी चलाएंगे सरकार (फाइल फोटो)

एआईडीएमके के दोनों गुटों के विलय के रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। विलय के बाद की स्थिति में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम पार्टी प्रमुख होंगे जबकि मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

Advertisment

पन्नीरसेल्वमगुट के एक नेता ने यह जानकारी दी है। नेता ने यह भी कहा कि सरकार पार्टी के वर्तमान पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाए बिना पार्टी के और सदस्यों के लिए विधान परिषद को फिर से शुरू किया जा सकता है।

तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री व एआईएडीएमके के संस्थापक एम जी रामचंद्रन ने 1986 में विधान परिषद को समाप्त कर दिया था।

नेता ने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर कहा, 'जहां तक पार्टी मामलों का सवाल है, पन्नीरसेल्वम सबसे ऊपर और उसके बाद पलनीस्वामी का स्थान होगा। वहीं, सरकार में संभवत: पन्नीरसेल्वम उप मुख्यमंत्री होंगे।'

उन्होंने कहा, 'हमारे गुट के कुछ विधायकों को भी मंत्रिपरिषद में स्थान मिलेगा।' 

इस बीच पन्नीसेल्वम ने रविवार को कहा कि दोनों धड़े के बीच विलय की दिशा में हम और करीब पहुंच गए हैं। 

पन्नीसेल्वम ने कहा, 'जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि विलय की बात सही और बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है। इस दिशा में एख और कदम आगे बढ़ाया जा चुका है। जल्द ही इस बारे में आपको बेहतर खबर मिलेगी।'

पन्नीरसेल्वम गुट द्वारा सरकार के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नेता ने कहा, 'स्थिति में सुधार किया जाएगा। सरकार और पार्टी में चीजें ठीक की जाएंगी।'

पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को कहा था, 'एआईएडीएमके में कोई मतभेद नहीं हैं और तमिलनाडु की जनता और एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं की इच्छानुसार विलय के लिए बातचीत सही प्रकार से जारी है। जितनी जल्द हो सकेगा, कोई अच्छा फैसला ले लिया जाएगा।'

18 अगस्त को दोनों गुट विलय के करीब थे और मरीना बीच पर दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक पर किसी घोषणा की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अंतिम क्षणों में पैदा हुई जटिलताओं के कारण इसमें देर हो गई।

विलय की स्थिति में एआईएडीएमके को अपना चुनाव चिन्ह 'दो पत्तियां' वापस मिल जाएगा।

पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक दो दिनों मे AIADMK के दोनों धड़ों का हो जाएगा विलय

एआईएडीएमके नेता के.पी. मुनुस्वामी ने शनिवार को इन खबरों को खारिज किया कि वह दोनों गुटों के विलय में रोड़ा अटका रहे हैं। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी और राज्य के हित में शशिकला को पार्टी से निकाला जाना जरूरी है।

पूर्व मंत्री और पन्नीरसेल्वम गुट के दिग्गज नेता मुनुस्वामी ने कहा कि जयललिता की करीबी रहीं शशिकला को निकाला जाना पन्नीरसेल्वम द्वारा शुरू किए गए 'धर्म युद्ध' की बुनियादी जरूरत है।

उन्होंने पूछा, 'मैने इस मामले में एक कड़ा रुख अपनाया है। इसे रोड़ा कैसे कहा जा सकता है?' हालांकि, मुनुस्वामी ने कहा कि वह और अन्य सभी पन्नीरसेल्वम के हर फैसले का समर्थन करेंगे।

जयललिता की मौत की होगी न्यायिक जांच, AIADMK के दोनों धड़ों के विलय का रास्ता साफ

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम पार्टी प्रमुख होंगे जबकि के पलनीस्वामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे
  • पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक दो धड़ों में विभाजित हो गई थी

Source : News Nation Bureau

T T V Dhinakaran OPS EPS merger Vijila Satyanand
      
Advertisment