/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/20/87-AIADMK.jpg)
नटराजन मुरुथप्पा (फाइल फोटो)
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) नेता वीके शशिकला के पति एम नटराजन (74) का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। ग्लेनेग्लेस ग्लोबल हेल्थ सिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नटराजन का रात 1.35 बजे निधन हो गया।
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'उन्हें जीवित रखने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन हमारे प्रयासों के बावजूद हम उन्हें बचा नहीं पाए।'
VK Sasikala's husband Natarajan Maruthappa passes away at the age of 76 due to multiple organ failure: Gleneagles Global Health City, Chennai. (File Pic) pic.twitter.com/vgYL1GT3rB
— ANI (@ANI) March 19, 2018
तमिलनाडु सरकार में पूर्व सार्वजनिक संबंधों के अधिकारी नटराजन पिछले कुछ समय से बीमार थे। उन्हें सीने में संक्रमण की वजह से 16 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे।
#UPDATE: Body of VK Sasikala’s husband Natarajan Maruthappa taken from Gleneagles Global Health City Hospital to their residence in Chennai. pic.twitter.com/HpryTFg28D
— ANI (@ANI) March 20, 2018
उनके पार्थिव शरीर को तंजावुर जिले में उनके पैतृक गांव लेकर जाया गया।
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी साबित होने के बाद बेंगलुरु जेल में बंद वीके शशिकला ने 15 दिन के पैरोल की अपील की है।
एम नटराजन के निधन पर डीएमके नेता एम के स्टालिन ने भी आवास पर जाकर दुख जताया।
ये भी पढ़ें: हिन्दी के चर्चित कवि केदारनाथ सिंह का निधन
Source : News Nation Bureau