/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/19/88-sasikala.jpg)
शशिकला (फाइल फोटो)
तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर उठापटक सामने आने लगा है। AIADMK ने मंगलवार को जयललिता की खास शशिकला, दिनाकरन और उनके पूरे परिवार को पार्टी से निकालने का फैसला लिया है।
बैठक में पार्टी के 122 विधायक शामिल हुए थे। बैठक में फैसला किया गया कि पार्टी का कामकाज देखने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी ही पार्टी के सभी बड़े पैसले लेगी।
इस बात की जानकारी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री और AIADMK नेता डी जयकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी से दिनाकरन और उनके पूरे परिवार को बाहर निकाल दिया गया है और अब पार्टी को नेताओं की एक समिति ही चलाएगी।
तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने एकमत होकर फैसला किया कि शशिकला और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पार्टी में नहीं रखा जाय। उन्होंने कहा कि पार्टी का कामकाज देखने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई है।
We have decided to delink Ttv Dinakaran and his family from the party, a committee will run the party: D Jayakumar,TN Minister pic.twitter.com/mpP7Vpm4he
— ANI (@ANI_news) April 18, 2017
इससे पहले AIADMK के विरोधी धड़े के नेता ओ. पनीरसेल्वम ने पार्टी प्रमुख वीके शशिकला के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा था कि उनका 'मूल सिद्धांत' है कि पार्टी या सरकार किसी एक परिवार के हाथों में नहीं रहेगी।
इसे भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ सरकार का फैसला, गोरखपुर, आगरा एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे
Source : News Nation Bureau