शशिकला को बेंगलुरु जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट, वीडियो वायरल

बैंग्लुरु जेल में बंद शशिकला को मिल रही सहूलियतों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि शशिकला का खाना बाहर से आता है और उन्हें विशेष सुविधाएं प्रदान की गईं है।

बैंग्लुरु जेल में बंद शशिकला को मिल रही सहूलियतों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि शशिकला का खाना बाहर से आता है और उन्हें विशेष सुविधाएं प्रदान की गईं है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शशिकला को बेंगलुरु जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट, वीडियो वायरल

शशिकला, AIADMK अध्यक्ष (फाइल फोटो)

बैंग्लुरु जेल में बंद शशिकला को मिल रही सहूलियतों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि शशिकला का खाना बाहर से आता है और उन्हें विशेष सुविधाएं प्रदान की गईं है।

Advertisment

शशिकला को जेल में मिल रही ख़ास सुविधाओं का खुलासा महिला पुलिस अधिकारी डी रुपा ने किया था। इस खुलासे के बाद काफी बवाल भी मचा था और डी रुपा के साहसिक कार्य के चलते बतौर इनाम उनका तबादला ट्रेफिक विभाग में कर दिया गया था।

इस मामले की कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने निंदा करते हुए कहा था, 'यह हैरान करने वाला है, ऐसा लगता है कि राज्य सरकार गैरकानूनी गतिविधियों को छुपाना चाहती है।'

शशिकला को जेल में मिल रही सुविधाओं का खुलासा करने वाली DIG डी रूपा का ट्रैफिक विभाग में तबादला

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जेल में शशिकला के लिए 150 फीट जेल का बरामदा खाली रखा गया है। इसके अलावा साथ के 5 सेल भी विशेष उनके लिये खाली रखे गये हैं। 

इस जेल ब्लॉक में अकेले शशिकला ही रहती है। इसके अलावा शशिकला को सेल में एलईडी टीवी भी मिला हुआ है।

ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखा जा सकता है जिसमें दो जेल में महिला पुलिस कर्मचारी शशिकला की खिदमत में देखी जा रही है।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

AIADMK Tamilnadu sasikala
      
Advertisment