क्या पन्नीरसेल्वम को हटाकर शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री? AIADMK की बैठक आज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर ओ. पन्नीरसेल्वम को हटाकर वी. के. शशिकला की नियुक्ति की अटकलों के बीच अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) ने रविवार को पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
क्या पन्नीरसेल्वम को हटाकर शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री? AIADMK की बैठक आज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर ओ. पन्नीरसेल्वम को हटाकर वी. के. शशिकला की नियुक्ति की अटकलों के बीच अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने रविवार को पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। पार्टी नेताओं को हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बैठक किस मुद्दे पर बुलाई गई है।

Advertisment

पार्टी महासचिव शशिकला ने एक दिन पहले ही कुछ पूर्व मंत्रियों को पार्टी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। गौरतलब है कि ये वही मंत्री हैं जिन्हें पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बर्खास्त कर दिया था। उल्लेखनीय है कि जयललिता के निधन के बाद से ही AIADMK में अस्थिरता बनी हुई है।

और पढ़ें: जयललिता और एमजीआर ही हैं AIADMK के असली नेता, जयकुमार बोलीं- जल्द बड़ा ऐलान करूंगी

शशिकला ने कुछ ही दिन पहले तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों के पार्टी अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। मुख्यमंत्री की सलाहकार शीला बालाकृष्णन ने कुछ ही दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया है और दो अन्य अधिकारियों को स्थानांतरित भी किया गया है।

Source : News Nation Bureau

shashikala AIADMK
      
Advertisment