Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti ट्रेन का नाम बदला, Akshardham Express नई पहचान

Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Express to be renamed as Akshardham Express:  गुजरात के अहमदाबाद से देश की राजधानी दिल्ली तक आने-जाने वाली ट्रेन अहमदाबादा-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन ( Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Express ) का नाम...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Akshardham Express

Akshardham Express ( Photo Credit : Twitter/AV)

Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Express to be renamed as Akshardham Express:  गुजरात के अहमदाबाद से देश की राजधानी दिल्ली तक आने-जाने वाली ट्रेन अहमदाबादा-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन ( Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Express ) का नाम बदल चुका है. अब इस ट्रेन को अक्षरधाम एक्सप्रेस ( Akshardham Express ) के नाम से जाना जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Railway minister Ashwini Vaishnaw ) ने इसकी सूचना दी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने अहमदाबाद-दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ( BAPS Swaminarayan Sanstha ) के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज को श्रद्धांजलि के तौर पर बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस किया जा रहा है.

Advertisment

एक महीने का शताब्दी समारोह

बता दें कि बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी का शताब्दी समारोह चल रहा है. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शताब्दी समारोह के उद्घाटन समारोह में 14 दिसंबर को हिस्सा लिया था. ये शताब्दी समारोह एक महीने के लिए जारी है. इस समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वामिनारायण के मुखिया महंत स्वामी महाराज से मुलाकात की और उन्हें भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: फिर से राजनीतिक यात्रा पर निकले राहुल गांधी

स्वामी नारायण संप्रदाय क्या है?

स्वामी नारायण संप्रदाय हिंदुओं का एक समूह है. ये वेदांत के दर्शन को मानते हैं. इसकी स्थापना 1905 में हुई थी. स्वामीनारायण संप्रदाय दुनिया के हर हिस्से में मौजूद है. दिल्ली का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. इसका परिसर 100 एकड़ में फैला हुआ है. इन्हें बीएपीएस स्वामीनारायण भी कहा जाता है. जिसका पूरा नाम है- बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था. इस समय स्वामीनारायण संप्रदाय के करीब 4000 मंदिर हैं. जिसमें दिल्ली, अहमदाबाद, गांधीनगर, मुंबई के साथ ही यूएई और अमेरिका के मंदिर भी शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • अहमदाबाद संप्रक क्रांति एक्सप्रेस का नाम बदला
  • अब अक्षरधाम एक्सप्रेस के नाम से मिली नई पहचान
  • स्वामिनारायण संप्रदाय के प्रमुख से मिलकर रेल मंत्री ने की घोषणा
स्वामिनारायण अक्षरधाम मन्दिर स्वामिनारायण संप्रदाय Swaminarayan Sampradaya Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha BAPS Swaminarayan Sanstha Akshardham Express Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Ahmedabad-Delhi Sampark Kranti Express
      
Advertisment