/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/17/76-ahmedpatel.jpg)
हज सब्सिडी खत्म किये जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने अल्पसंख्य मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में उम्मीद जताते हुए कहा है कि बचने वाला पैसा मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिये खर्च किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म कर दी है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस साल से हज पर सब्सिडी खत्म कर दी गई है। इससे बचने वाले रकम को अब लड़कियों की शिक्षा पर खर्च किये जाएंगे।
सऊदी अरब द्वारा भारत का कोटा पांच हजार बढ़ाए जाने के बाद इस साल सबसे बड़ी संख्या में भारतीयों के हज यात्रा पर जाने की उम्मीद है। नकवी ने कहा कि 1 लाख 75 हजार मुस्लिम इस साल हज यात्रा पर जाएंगे, जिन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी।
और पढ़ें: अब हज यात्रा पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार का फैसला
पत्र में अहमद पटेल ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि खत्म की गई 200 करोड़ की सब्सिडी का इस्तेमाल समुदाय के कल्याण के लिये इस्तेमाल किया जाएगा। जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था'
Congress' Ahmed Patel writes to Minority Affairs Minister M.A Naqvi over withdrawal of haj subsidy, says, 'I hope this reduction in outlay by nearly Rs 200 cr has been matched by an increased investment in the welfare of the community, as mandated by Supreme Court.' pic.twitter.com/ZXikUVKMrw
— ANI (@ANI) January 17, 2018
और पढ़ें: नए साल में न वह आत्मविश्वास दिखा, न वह जीतने का जज्बा,हार की ये है वजह
Source : News Nation Bureau