मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं शामिल : अहमद पटेल

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि वह इस वर्ष होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी इस मुद्दे पर विचार ही नहीं किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं शामिल : अहमद पटेल

कांग्रेस नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि वह इस वर्ष होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी इस मुद्दे पर विचार ही नहीं किया है।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि पटेल ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा को सकते में डाल दिया था।

पटेल ने कहा, 'मैं एक सहयोगी के रूप में रहूंगा। मैं बराबर नजर रखूंगा और इस लक्ष्य को साधने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करूंगा। मैं मुख्यमंत्री पद का इच्छुक नहीं हूं।'

इसे भी पढ़ें : मदरसों के साथ आरएसएस के कार्यालयों पर भी तिरंगा फहराने की वीडियोग्राफी हो : कांग्रेस

यह पूछे जाने पर कि आपने 182 सदस्यीय विधानसभा में 125 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है, तो क्या इसके लिए आप गुजरात कांग्रेस का सक्रिय प्रभार अपने हाथों लेने जा रहे हैं? उन्होंने अपना जवाब 'ना' में दिया।

यह पूछे जाने पर कि चूंकि कांग्रेस में लगता है कि हर नेता मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनना चाहता है, ऐसे में पार्टी में इस नई ऊर्जा को कौन प्रवाहित करने जा रहा है? पटेल ने हंसते हुए स्वीकार किया, 'यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। हम मुर्गी के अंडा देने से पहले ही उसे गिनने लगे हैं।'

शंकर सिंह वाघेला के जाने के बाद क्या मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार राज्य स्तर का व्यक्ति होगा?

उन्होंने कहा, 'हमने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में नहीं सोचा है। जब जरूरत होगी, तब इसके बारे में सोचा जाएगा। फिलहाल हमारी प्राथमिकता पार्टी को व्यवस्थित करने की है।'

इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु ने नीट परीक्षा पर केंद्र को प्रस्तावित अध्यादेश का मसौदा सौंपा

Source : News Nation Bureau

Ahmed Patel Gujarat CM congress गुजरात Gujarat election अहमद पटेल hindi news
      
Advertisment