कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस को खत्म करने की बजाए आतंकवाद को खत्म करने पर ध्यान देना चाहिये।
भारतीय सेना के जवानों के शव को क्षत-विक्षत किये जाने की घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने अबी सुना कि हामेरी सेना के दो जवानों को पाकिस्तानी सेना ने मार दिया। आप हमेशा कहते रहते हैं कि देश को कांग्रेस मुक्त करेंगे। लेकिन उसकी जगह पर आपको भारत को आतंकवाद से मुक्त करने पर ध्यान देना चाहिये।'
उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों की हरकत की निंदा भी की। पाकिस्तानी सेना का स्पेशल टीम ने पुंछ के पास एलओसी पर भारतीय सीमा में घुस कर दो भारतीय सैनिको का सर कट दिया। इससे पहले पाकि्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन किया था, जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए थे।
और पढ़ें: जानें, करगिल के कैप्टन सौरभ कालिया से लेकर अब तक पाकिस्तान ने कब-कब दिखाया है बर्बर चेहरा
नर्मदा के आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में वीआईपी वाली टिप्पणी पर कहा,'मैंने अखबारों में पढ़ा कि आपने लोगों से कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करें....लेकिन इस तरह का वीआईपी कल्चर अब भी आपके अंदर गहराई से मौजूद है। इसे अपने दिमाग से निकाल दीजिये।'
उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले अपने कहा जो हवाई चप्पल पहनते हैं वो भी हवाई जहाज़ की यात्रा कर सकें..... एक समय ऐसा भी था जब आप हवाई चप्पल पहना करते थे और स्कूटर पर घूमा करते थे।.... लेकिन ब्रांडिंग और छवि सुधारने की कृपा है ..... आगे मैं कुछ और नहीं कहना चाहता हूं।'
और पढ़ें: राहुल, केजरीवाल, येचुरी ने पाकिस्तान के कायराना हरकत की निंदा की, जानें किसने क्या कहा
उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी के पिछले 20 साल के शासन की कांग्रेस के शासन से तुलना करने पर पता चलता है कि राज्य में कोई भी खुश नहीं है। हमें विश्वास है कि हम बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनाव में हरा दंगे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau