राज्यसभा चुनावः गुजरात लौटे कांग्रेसी विधायक, टूट से बचाने के लिए ले जाया गया था बेंगलुरु

गुजरात कांग्रेस के सभी 44 विधायक बेंगलुरु से लौट आए हैं। पार्टी ने इन सभी को बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में ठहाराया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राज्यसभा चुनावः गुजरात लौटे कांग्रेसी विधायक, टूट से बचाने के लिए ले जाया गया था बेंगलुरु

अहमदाबाद लौटे कांग्रेसी विधायक

गुजरात कांग्रेस के सभी 44 विधायक बेंगलुरु से लौट आए हैं। पार्टी ने इन सभी को बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में ठहाराया था। बता दें कि अपने उम्मीदवार और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार को राज्यसभा में भेजने और कांग्रेस को टूट से बचाने के लिए अपने 44 विधायकों को राज्य से बाहर भेज दिया था।

Advertisment

गुजरात राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी में टूट से घबराए कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था। पार्टी के आला नेता पिछले 9 दिनों से अपने विधायकों को यहां रोके हुए थे।

आज सभी विधायक अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। बता दें कि राज्य में आठ अगस्त को राज्यसभा के तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इन तीन सीटों में से दो सीट बीजेपी के खाते में तय माने जा रहे हैं। जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल को कड़ी टक्कर मिल रही है।

इन सभी विधायकों को अमदाबाद के पास आणंद के एक रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा। जहां से सभी को वोटिंग के लिए सीधा मतदान केंद्र ले जाया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः गुजरात राज्यसभा चुनाव से पहले NOTA पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस

गौरतलब है कि पार्टी ने अपने विधायकों की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए बेंगलुरु भेज दिया था। इस बार के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर मानी जा रही है। बीजेपी ने तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा हाल ही में पार्टी से बागी हुए कांग्रेस नेता बलवंत सिंह राजपूत को भी बीजेपी ने अपनी पार्टी का टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने राजपूत को मैदान में उतारकर कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल के लिए सीधी चुनौती पेश कर दी।

गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने जैसे ही पार्टी छोड़ा वैसे ही तुरंत से उनके गुट के छह विधायकों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दमान थाम लिया था। जिसके बाद राज्य में कांग्रेस के लिए राजनीतिक संकट गहरा गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

gujarat Congress MLA Rajya Sabha Polls
      
Advertisment