प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी ऐसे समय में अजमेर आ रहे हैं जब राज्य में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा होने वाली है. राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 अगस्त से गौरव यात्रा पर हैं. इसका समापन भी इसी जनसभा के साथ होगा. मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा होगी जिस पर सभी की निगाह है.
इसमें मोदी अजमेर संभाग के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.
तैयारियों का जायजा लेने के लिये अजमेर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह आजादी के बाद अजमेर में होने वाली अपनी तरह की सबसे बड़ी सभा होगी.
और पढ़ें: राहुल गांधी का मायावती में भरोसा बरकरार, कहा- 2019 चुनाव में कांग्रेस-बसपा गठबंधन संभव
इसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ 52 हजार बूथ अध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है. पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आए थे तभी इस कार्यक्रम की योजना बनी.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि सभा में प्रत्येक मंडल से एक-दो बसें जरूर आएंगी.
और पढ़ें: बिहार : पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी लड़ेगी अगला लोकसभा चुनाव
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सभा के लिए पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और यह ऐतिहासिक रहेगी. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं.
Source : News Nation Bureau