तंजानिया पुलिस ने जनवरी 2022 और फरवरी 2023 के बीच पूर्वी अफ्रीकी देश के रूआहा नेशनल पार्क में छह हाथियों की हत्या के मामले में तीन संदिग्ध शिकारियों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रुआहा नेशनल पार्क के सहायक संरक्षण आयुक्त और कमांडिंग ऑफिसर गोडवेल ओले मींगाटाकी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को फोन पर बताया कि प्राकृतिक संसाधन और पर्यटन मंत्रालय के वन्यजीव और वन बल द्वारा इरिंगा नगरपालिका में 28 फरवरी को संदिग्ध शिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।
मींगाताकी ने बताया कि तीन संदिग्धों के पास आठ हाथी दांत और छह दांत के टुकड़े मिले हैं।
मींगाटाकी ने कहा कि संदिग्धों के पास से एक खंजर और एक मोटर वाहन भी मिला है, जिसमें वे दांत ले जाते थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS