अगस्ता-वेस्टलैंड केस : विशेष अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा

अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में 3600 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल आज विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार की कोर्ट में पेश होंगे.

अगस्ता-वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में 3600 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल आज विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार की कोर्ट में पेश होंगे.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अगस्ता-वेस्टलैंड केस : विशेष अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा

क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई कोर्ट में पेशी

अगस्ता-वेस्टलैंड (AgustaWestland) हेलीकॉप्टर सौदे में 3600 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. विशेष अदालत के जज अरविंद कुमार की कोर्ट में मिशेल को पेश किया गया. सीबीआई ने मिशेल के 14 दिनों के हिरासत की मांग की थी. मिशेल के वकील ने विशेष अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी, लेकिन सीबीआई ने मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति की मांग की थी. बता दें कि अगस्ता-वेस्टलैंड (AgustaWestland) हेलीकॉप्टर सौदे मामले को लेकर इस कोर्ट में पहले से ही सुनवाई चल रही है. इसी कोर्ट में क्रिश्चियन माइकल, ग्यूडो हैशके और कार्लो गेरोसाके खिलाफ ग़ैर जमानती वारंट जारी किया था. इन तीन बिचौलिये की वजह से अगस्ता-वेस्टलैंड (AgustaWestland) हेलीकॉप्टर सौदा पक्का हुआ था. 

Advertisment

और पढ़ें- क्या है अगस्ता-वेस्टलैंड (AgustaWestland) हेलिकॉप्टर सौदा, पढ़िए डील से जुड़ी 11 महत्वपूर्ण बातें...

Source : News Nation Bureau

Christian Michel christian michel extradition Agusta Westland Case cbi vvip chopper case AgustaWestland chopper case
Advertisment