अगस्ता वेस्टलैंड मामले में एसपी त्यागी की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दोषी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को जमानत देने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 15 मार्च तक के लिए टाल दी है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दोषी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को जमानत देने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 15 मार्च तक के लिए टाल दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में एसपी त्यागी की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दोषी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को जमानत देने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 15 मार्च तक के लिए टाल दी है।

Advertisment

पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी को 26 दिसंबर और उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को चार जनवरी को सशर्त जमानत दी थी। तीनों आरोपियों को दी गई जमानत का सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में विरोध किया है। जिस पर हाईकोर्ट ने तीनों आरोपियों को नोटिस भेजा है।

एसपी त्यागी के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में 450 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि अगस्ता डील में रिश्वत ली गई थी।

ये भी पढ़ें: अगस्टा वेस्टलैंड मामला: संजीव त्यागी और गौतम खेतान को मिली जमानत

सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया था कि अगस्ता से डील करते समय उसकी सपेसिफिकेशन में भी ढील दी गई। त्यागी के कार्यकाल के दौरान करीदी गई कृषि भूमि की भी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: एयर फोर्स चीफ रहते हुए एस पी त्यागी ने खरीदी करोड़ों की संपत्ति, सरकार को नहीं दिया ब्योरा 

अखिलेश बोले समाजवादी पार्टी में झगड़ा न होता तो कांग्रेस से हाथ न मिलाना पड़ता

ललित मोदी और विजय माल्या को भारत लाने के लिए ED जारी कर सकती है लेटर रोगेटरी

Source : News Nation Bureau

Delhi High Court Agusta Westland
      
Advertisment