अगस्टा वेस्टलैंड मामला: संजीव त्यागी और गौतम खेतान को मिली जमानत

अगस्टा वेस्टलैंड घूसखोरी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने संजीव त्यागी और गौतम खेतान को जमानत दे दी।

अगस्टा वेस्टलैंड घूसखोरी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने संजीव त्यागी और गौतम खेतान को जमानत दे दी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अगस्टा वेस्टलैंड मामला: संजीव त्यागी और गौतम खेतान को मिली जमानत

अगस्टा वेस्टलैंड घूसखोरी मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने संजीव त्यागी और गौतम खेतान को जमानत दे दी। कोर्ट ने त्यागी और खेतान को किसी भी गवाह से ना मिलने और बिना अनुमति के एनसीआर ना छोड़ने के निर्देश दिए।

Advertisment

पिछले दिनों कोर्ट से इस मामले में गिरफ्तार एस. पी त्यागी को जमानत मिल गई थी, लेकिन संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत पर फैसला 4 जनवरी तक के लिये टाल दिया गया था।

सीबीआई ने एस पी त्यागी की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए जांच को लेकर जो दावे किए थे, उस पर कोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए।

त्यागी समेत दूसरे लोगों पर ब्रिटेन की अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी से 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में हुई गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है।

Gautam Khaitan Sanjeev Tyagi SP Tygai
      
Advertisment