अगस्ता वेस्टलैंड केस : गौतम खेतान को दो दिनों के ED हिरासत में भेजा गया

इससे पहले ईडी ने धन शोधन के आरोपों में काले धन अधिनियम के तहत खेतान को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था. शनिवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अगस्ता वेस्टलैंड केस : गौतम खेतान को दो दिनों के ED हिरासत में भेजा गया

वकील गौतम खेतान (फोटो : IANS)

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े एक मामले के सह-आरोपी वकील गौतम खेतान को दो दिनों के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले ईडी ने धन शोधन के आरोपों में काले धन अधिनियम के तहत खेतान को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था. शनिवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया.

Advertisment

ईडी ने कोर्ट में कहा, 'वे (गौतम खेतान) लॉ फर्म कम चलाते हैं और धन शोधन का व्यवसाय ज्यादा करते हैं. हमें पूछताछ करने की जरूरत है. इन्हें हिरासत में लेना जरूरी है.'

इस गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित खेतान के कार्यालयों और अन्य संपत्तियों पर छापे मारे थे.

यह पता चला है कि वित्तीय जांच एजेंसी ने कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के कार्यकाल के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड के अलावा अन्य रक्षा सौदों में कथित तौर पर दलाली पाने के मामले में वकील के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.

ईडी ने कहा कि पूरी कार्यप्रणाली को वकील 'नियंत्रित' कर रहा था और पैसे को इधर से उधर भेजने के लिए वही जिम्मेदार था. वह अपने कनेक्शन और ग्राहकों का दुरुपयोग करता था, जिसमें से कई कनेक्शन उसे अपने पिता से विरासत में प्राप्त हुए थे और रकम को दुबई, मॉरीशस, सिंगापुर, ट्यूनीशिया, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और भारत स्थित कई खातों में इधर से उधर कर धन शोधन करता था.

एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि भारत से बाहर वह जिन खातों में रकम भेजता था, उसमें से कई उसकी सेल कंपनियों के खाते भी थे.

और पढ़ें : 

एक जानकार सूत्र ने बताया कि ईडी ने खेतान का एक जाम्बिया से कनेक्शन का भी पता लगाया है. उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रुपिया बांडा के तीन बेटों में से एक हेनरी बांडा के करीबी के रूप में जाना जाता है, जिस पर साल 2008 से 2011 के दौरान अधिकार के दुरुपयोग का आरोप है.

सूत्र ने बताया कि दिनगनी बांडा ने आईडीएस ट्यूनीशिया से 2,50,000 यूरो प्राप्त किए थे. इसी कंपनी ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में धनशोधन का काम किया था. कहा जा रहा है कि खेतान ने हेनरी बांडा की केन्या में एक संपत्ति खरीदने के लिए सेशेल्स में कंपनियों की मदद से यह काम किया.

और पढ़ें : 

ईडी के साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में खेतान का नाम अपने अलग-अलग आरोप-पत्र में शामिल किया है. खेतान को अगस्तावेस्टलैंड सौदे में कथित संलिप्ता को लेकर पहले साल 2014 के सितंबर में गिरफ्तार किया गया था.

उसे जनवरी 2015 में जमानत मिली थी. लेकिन सीबीआई ने उसे इसी मामले के अन्य आरोपी संजीव त्यागी के साथ नौ दिसंबर, 2016 को दोबारा गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई. सीबीआई के आरोप-पत्र में अगस्तावेस्टलैंड सौदे के पीछे खेतान का दिमाग बताया गया है.

(IANS इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

Gautam Khaitan अगस्ता वेस्टलैंड गौतम खेतान Agusta Westland Case Delhi court Enforcement Directorate Agusta Westland
      
Advertisment