/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/04/84-chopper.jpg)
अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन माइकल जेम्स के दो सहयोगियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दी है। इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को जमानत कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है।
3600 करोड़ के 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एस पी त्यागी पर भी घोटाले में शामिल होने के आरोप हैं।
पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी को 26 दिसंबर और उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को चार जनवरी को सशर्त जमानत दी थी।
क्रिश्चियन माइकल जेम्स ने भारतीय जांच एजेंसियों पर आरोप लगाया था कि उस पर विपक्ष के नेताओं के खिलाफ बोलने के लिये दबाव बनाया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें: जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!
अमेरिकी विदेश सचिव से मिले जयशंकर, एच1-बी वीजा और आतंकवाद की चर्चा
Source : News Nation Bureau