सिंघु झड़प के बाद दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट सेवा निलंबित

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 66वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर किसान धरना दिए बैठे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
farmers

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 66वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर किसान धरना दिए बैठे हैं. जहां कुछ दिन पहले लग रहा था कि कुछ ये प्रदर्शन खत्म हो जाएगा और किसान वापस अपने अपने घर चले जाएंगे, लेकिन जिस तरह से किसानों के नेता राकेश टिकैत भावुक होकर मीडिया के सामने रोए थे. उसके बाद एक बार फिर से किसानों का आंदोलन प्रदर्शन तेज होता दिखाई दे रहा है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर फिर से जमने लगे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan कृषि कानून rakesh-tikait agriculture-law kisan-andolan-live-update किसान आंदोलन
      
Advertisment