कृषि कानूनों की आंच मुंबई तक!, आजाद मैदान पहुंचे किसान

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 60वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है.

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 60वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
armers from Nashik camp at Azad Maidan in Mumbai

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 60वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. फिलहाल किसानों की 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड तैयारियां जोरों पर हैं. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान संगठनों का ट्रैक्टर के साथ आने का सिलसिला चल रहा है. किसान इन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं. हालांकि इस मसले के समाधान के लिए सरकार ने किसानों के साथ 11 दौर की वार्ता की, जो विफल रही. सरकार के किसी भी प्रस्ताव को किसान मानने को तैयार नहीं है तो सरकार भी कानूनों को वापस करने के पक्ष में नहीं है. जिससे दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ है. 

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan Kisan Andolan News agriculture-law farmers-protest किसान आंदोलन
Advertisment