logo-image

किसान आंदोलन : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश कर गया है.

Updated on: 26 Feb 2021, 04:04 PM

नई दिल्ली:

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 93वें दिन में प्रवेश कर गया है. तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े किसान बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. प्रदर्शन को अब तीन महीने हो चुके हैं, ऐसे में किसानों के सामने चुनौतियां बढ़ने लगी हैं. पहले सर्दियों की ठिठुरती रात तो अब दोपहर में होने वाली गर्मी की तपिश से, किसानों के सामने जब ये समस्या सामने आने लगी तो किसानों ने अपने मंच के आगे छांव की व्यवस्था कर ली है. गर्मी की तपिश से बचने के लिए टेंट तैयार होने लग गए है. इससे साफ है कि किसान किसी भी स्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में किसान कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है.


calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

दीप सिद्धू ने कोर्ट से 'सुरक्षा' की मांग वाली याचिका वापस ली

किसानों की रैली के दौरान गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में पंजाबी अभिनेता-गायक दीप सिद्धू ने एक अलग सेल में शिफ्ट किए जाने के बाद जेल परिसर में सुरक्षा की मांग वाली याचिका वापस ले ली है.

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की अर्जी पर 12 बजे सुनवाई होगी. मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब दाखिल मांगा था.

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

राकेश टिकैत आज श्रीगंगानगर में करेंगे महापंचायत

किसान नेता राकेश टिकैत आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. 

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

कोई सरकार किसान विरोधी कानून बनाने की हिमाकत कर ही नहीं सकती : तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला कानून बनाने की हिमाकत नहीं कर सकती. उन्होंने मोदी सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरुद्ध दिल्ली की सीमाओं पर चले रहे आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को कानूनी बंदिशों से आजादी दी है तो इसमें गलत क्या है?

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

कांग्रेस आज कृषि मंत्री के आवास का घेराव करेगी

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास का घेराव करेगी. 

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

रामलला से किसान नेता नरेश टिकैत की गुहार

अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हमारी लड़ाई जमीन बचाने की है और सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही तो रामलला से गुहार लगाने आए हैं.