किसानों और सरकार के बीच वार्ता खत्म, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन 51वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार भी इन्हें वापस लेने के पक्ष में नहीं है.

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन 51वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार भी इन्हें वापस लेने के पक्ष में नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
congress

कांग्रेस प्रदर्शन( Photo Credit : News Nation)

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन 51वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार भी इन्हें वापस लेने के पक्ष में नहीं है. हालांकि सरकार इन कानूनों में संशोधन करने को तैयार है, मगर किसान इससे सहमत नहीं हैं. ऐसे में सरकार और किसानों के बीच डैड लॉक की स्थिति बनी हुई है. इस मसले को सुलझाने के लिए अब तक 9 दौर की बातचीत हो चुकी है, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका है. ऐसे में आज एक बार फिर से सरकार और किसानों के बीच वार्ता होने वाली है. 

Source : News Nation Bureau

Kisan Andolan Latest News farmers-protest kisan-andolan किसान आंदोलन
Advertisment