आगराः नहीं मिल रहे खरीदार, किसान खेतों में फेंक रहे आलू

उत्तर प्रदेश के आगरा में सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू का बुरा हाल है। वहां आलू खरीदने के लिए कोई भी खरीददार नहीं मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू का बुरा हाल है। वहां आलू खरीदने के लिए कोई भी खरीददार नहीं मिल रहा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
आगराः नहीं मिल रहे खरीदार, किसान खेतों में फेंक रहे आलू

कोल्ड स्टोरेज से फेंका गया सैंकडों टन आलू (फोटो- एएनआई)

उत्तर प्रदेश के आगरा में सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू का बुरा हाल है। वहां आलू खरीदने के लिए कोई भी खरीददार नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि 50 किलो आलू की कीमत 10 रुपये है। यानी 20 पैसे में एक किलो। यही वजह है कि आगरा में किसान सैकड़ों टन आलू को सड़कों पर फेंक रहे हैं।

Advertisment

अभी तक किसानों ने अच्छा भाव न मिलने की वजह से आलू नहीं बेचा था लेकिन अब कोल्ड स्टोरेज बंद होने का समय नजदीक आ गया है। 30 नवंबर तक कोल्ड स्टोरेज बंद हो जाते हैं। उन्हें अगली फसल के लिए तैयार किया जाता है। इसलिए पुराना जितना भी भंडारण होता है उसे कोल्ड स्टोरेज से निकालना पड़ता है।

आलू रखने का टाइम खत्म हो चुका है। किसान अपना आलू कोल्ड स्टोरेज से लेने ही नहीं जा रहा है। उन्हें आलू का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है। इसलिए अब कोल्ड स्टोरेज यह आलू बाहर फेंक रहे हैं।

आगरा के एक कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधक का कहना है कि किसान अपना आलू लेने नहीं आ रहा हैं, क्योंकि मांग बहुत कम है लेकिन स्टॉक भरा पड़ा है। हमें पुराने स्टॉक को साफ़ करना होगा क्योंकि नया सीज़न आ रहा है और कोल्ड स्टोरेज में मरम्मत की जरूरत है। किसानों के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं हैं।

और पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: संदिग्ध विस्फोटक मामले पर विधानसभा में हंगामा

Source : News Nation Bureau

News in Hindi farmers agra Potato cold storage dumped potato
      
Advertisment